राष्ट्रीय मानक के अनुसार अत्याधुनिक खेल उपकरणों से युक्त दो क्रीडा स्थल एक सीनियर तथा एक प्राइमरी जहाँ विद्यार्थी बैडमिन्टन, वॉलीबाल, आदि खेलते हैं। कैरम, शतरंज जैसे खेलों की भी अलग से व्यवस्था है। विद्यालय विद्या भारती एवं जनपद द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता है।