छात्र संसद विद्यालय की समस्त गतिविधियों में परामर्श देने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं में भी सहयोग करती है। छात्र संसद का गठन प्रतिवर्ष चुनाव द्वारा होता है। छात्र मंत्रि-मण्डल का चयन छात्र प्रधानमंत्री, छात्र संसद के अध्यक्ष की सलाह से करता है और मंत्रि-मण्डल विभिन्न विभागों के समस्त क्रियाकलापों में उत्तरदायित्व की भावना से कार्य करता है। मुख्य परिषदें हैं- विज्ञान, साहित्य एवं कला, सांस्कृतिक, सामाजिक, पुस्तकालय, क्रीडा, अनुशासन, खाद्य, वाहन, स्वास्थ्य आदि।