प्रवेश सम्बन्धी सूचनायें एवं अर्हतायें

1. प्रवेश निर्धारित कक्षा में प्रवेश परीक्षा द्वारा ही सम्भव है।

2. पूर्व शिक्षा मान्यता प्राप्त विद्यालय से होनी चाहिए।

3. विद्यालय द्वारा आयोजित लिखित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त ही छात्र का प्रवेश सम्भव है।

4. प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का चयन योग्यता सूची (Merit List) के आधार पर किया जायेगा।

5. प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित होने के तीन दिन के अन्दर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा, निर्धारित तिथि पर प्रवेश न लेने पर प्रतीक्षा सूची (Waiting List) के छात्रों को वरीयता दी जायेगी।

6. प्रवेश के समय पूर्व विद्यालय का स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (T.C.), यदि अन्य जिले के हैं तो सक्षम अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित (Countersigned) व पूर्वकक्षा उत्तीर्ण का परीक्षाफल जमा करना अनिवार्य होगा।

7. प्रवेश फार्म कार्यालय से प्राप्त कर उसे स्वच्छतापूर्वक भरकर मूल T.C. अंकतालिका की प्रमाणित छायाप्रति व नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो के साथ कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।

8. संक्रामक रोग से ग्रस्त छात्र का प्रवेश सम्भव नही है।

9. अध्ययनरत छात्रों की कक्षा में एक भी दिन की उपस्थिति होने पर छात्र को नियमानुसार शुल्क देय होगा।

10. स्थानान्तरण प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि में परिवर्तन किसी दशा में सम्भव नहीं होगा।

11. कोई अनियमितता पाये जाने पर या अनुशासनहीनता करने पर छात्र के प्रवेश को निरस्त करने का अधिकार प्रधानाचार्य को होगा।





प्रवेश परीक्षा की संरचना

प्रवेश परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। जिसमें निम्नलिखित विषय होंगे, प्रत्येक विषय में वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय, प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दिये गये निर्देशानुसार पुस्तिका में ही अंकित करना होगा। प्रवेश परीक्षा हिन्दी अथवा अंग्रेजी में से किसी भी एक माध्यम से दी जा सकती है। प्रवेश परीक्षा गणित, अंग्रेजी, विज्ञान व हिन्दी विषय की होगी एवं प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।