सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आपका स्वागत करता है
छात्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है। सर्वांगीण विकास से हमारा आशय है शरीर, मन, बुद्धि, और आत्मा, इनका समन्वित और सम्यक उत्थान। आज प्रतिभा पलायन पर चिन्ता व्यक्त की जा रही है इसी कारण हमने एक ऐसी शिक्षा प्रणाली विकसित करने का प्रयास किया है जिससे छात्र में संवेदना सकारात्मक सोच और राष्ट्रीयता के प्रति ममता की भावना का विकास हो, जिससे वह शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक दृष्टि से परिपक्व होकर सार्थक जीवन जी सके और वंचित एवं अभाव ग्रस्त बन्धुओं का हित चिन्तन भी कर सकें। अन्त में आपसे आग्रह है, कि इस पत्रिका का अवलोकन कर हमें अपने सुझावों से अवगत करायें यह भी ध्यान रखें, कि विद्यालय द्वारा दी जा रही नियमित सूचनाओं से स्वयं भी अवगत हों तथा छात्र को भी इस बात के लिये प्रोत्साहित करें कि वह भी सूचनाओं का पालन ।
शुभकामनाओं सहित आपका ही
राजकुमार कनौजिया
(प्रधानाचार्य)